Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से बुकर पुरस्कार 2024, मिस इंडिया यूएसए 2023, पोलैंड के नए प्रधानमंत्री, व्यास सम्मान, 2023 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक के साथ 'लाइन ऑफ क्रेडिट' पर हस्ताक्षर किये है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बंधन बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
2. मिस इंडिया यूएसए 2023 का ख़िताब किसने जीता?
(a) आयुषी कपूर
(b) रिजुल मैनी
(c) कीर्ति कामरा
(d) सलोनी राममोहन
3. बीसीसीआई ने हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है?
(a) सौरभ गांगुली
(b) राहुल द्रविड़
(c) युवराज सिंह
(d) एम एस धोनी
4. बीसीसीआई की ओर से किस क्रिकेटर के लिए 'अर्जुन अवार्ड' की शिफारिश की गयी है?
(a) शुभमन गिल
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) श्रेयस अय्यर
(d) मोहम्मद शमी
5. किस ब्रिटिश भारतीय संगीतकार को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल में शामिल किया गया है?
(a) अमिताभ घोष
(b) किरन देसाई
(c) सलमान रुश्दी
(d) नितिन साहनी
6. सियाचिन ग्लेशियर के 'ऑपरेशनल पोस्ट' पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर कौन बनी है?
(a) फातिमा वसीम
(b) शिवा चौहान
(c) गीतिका कौर
(d) अवनि चतुर्वेदी
7. किसे हाल ही में व्यास सम्मान, 2023 के लिए चुना गया है?
(a) यशपाल
(b) पुष्पा भारती
(c) नीरद चन्द्र चौधरी
(d) आरती गोस्वामी
8. नवंबर 2023 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसे दिया गया है?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) नाहिदा अख्तर
(c) एनाबेल सदरलैंड
(d) दीप्ति शर्मा
9. पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बीटा स्ज़ाइड्लो
(b) डोनाल्ड टस्क
(c) आंद्रेज डुडा
(d) इनमें से कोई नहीं
10. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) निशा दहिया
(c) गीतिका जाखड़
(d) अंतिम पंघाल
उत्तर:
1. (a) भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 70 मिलियन यूरो (लगभग 630 करोड़ रुपये) की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) पर हस्ताक्षर किये है. एलओसी का उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक्स (पीवी) परियोजनाओं को बढ़ावा देना है.
2. (b) रिजुल मैनी
मिशिगन (यू एस) की मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी (Rijul Maini) ने न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ख़िताब अपने नाम किया. वहीं मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया. पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन को मिस टीन इंडिया यूएसए (Miss Teen India USA) का खिताब दिया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता की 41वीं वर्षगांठ है जो भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है.
3. (d) एम एस धोनी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा पहनी जाने वाली प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने यह फैसला धोनी की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए लिया है. इससे पहले बीसीसीआई ने महान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया था. अब इस विशेष क्लब में धोनी का भी नाम जुड़ गया है.
4. (d) मोहम्मद शमी
बीसीसीआई ने भारत के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए दिया है. बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय से शमी के नाम की शिफारिश की है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के बाद, अर्जुन अवॉर्ड खेल के क्षेत्र का भारत का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
5. (d) नितिन साहनी
ब्रिटिश भारतीय संगीतकार नितिन साहनी को 2024 बुकर पुरस्कार निर्णायक पैनल के सदस्य के रूप में घोषित किया गया है. वह सलमान रुश्दी की 1981 की बुकर पुरस्कार विजेता 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' के स्क्रीन रूपांतरण के लिए जाने जाते है. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार है.
6. (a) फातिमा वसीम
कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर के ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बन गयी है. फातिमा की ट्रेनिंग सियाचिन बैटल स्कूल में हुई है. फातिमा वसीम को 15200 फीट की ऊंचाई पर एक पोस्ट पर तैनात किया गया है. हाल ही में इससे पहले स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनीं थीं.
7. (b) पुष्पा भारती
प्रसिद्ध हिंदी लेखिका पुष्पा भारती के 2016 के संस्मरण, 'यादें, यादें और यादें' (Yaadein, Yaadein aur Yaadein)को 33वें व्यास सम्मान, 2023 के लिए चुना गया है. इसकी जानकारी केके बिड़ला फाउंडेशन ने एक आधिकारिक बयान में दिया गया है. व्यास सम्मान साहित्यिक पुरस्कार है जो पहली बार 1991 में दिया गया था.
8. (b) नाहिदा अख्तर
बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को नवंबर महीने के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वह अवार्ड जीतने वाली पहली बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी बनीं है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता स्टार ट्रैविस हेड नवंबर 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ बने है.
9. (b) डोनाल्ड टस्क
पोलैंड की संसद ने डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) को प्रधान मंत्री के रूप में चुना है. दो महीने पहले हुए चुनावों में गठबंधन की जीत के बाद टस्क सत्ता में आए है. संसद के 460 सीटों वाले निचले सदन में टस्क के समर्थन में 248 संसदीय वोट पड़े. पोलैंड एक मध्य यूरोपीय देश है, इसकी राजधानी वॉरसॉ है.
10. (d) अंतिम पंघाल
दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और सीनियर विश्व कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को महिला वर्ग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में नामित किया गया है. अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप डेब्यू में रजत पदक जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation