Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईपीएल 2024 नीलामी, साल 2023 के 10 वायरल मीम्स, सर्वाधिक गूगल सर्च किये गए क्रिकेटर आदि शामिल हैं.
1. भूपेन्द्र जोगी और 'आएँ' से लेकर 'मोये मोये'...देखें साल के 10 वायरल मीम्स
आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर लोग अपनी बात रखने के लिए अक्सर मीम्स शेयर करते है. मीम्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर भी किये जाते है. पिछले कुछ सालों से मीम्स शेयरिंग का कल्चर काफी बढ़ गया है क्योंकि आज के इस दौर में अनुभवों और अपनी बातों को शेयर करने के लिए लोग मीम्स को शेयर करना ज्यादा पसंद करते है. इस साल कई ऐतिहासिक घटनाओं ने भी हमारा ध्यान खींचा. Google ने 2023 के लिए अपनी ईयर इन सर्च रिपोर्ट पेश की है. चलिये जानते है किन मीम्स को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया.
2. साल 2023 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये गए क्रिकेटर कौन है? देखें पूरी लिस्ट
साल 2023 के समाप्त होने अब बस कुछ ही दिन बचे है और इस साल कई महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुई है, इनमें कुछ अच्छी थी तो कई घटनाओं ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. खेल की दुनिया की बात करें तो इस साल भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का सफल आयोजन किया गया. क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण इस साल काफी क्रिकेटर चर्चा में रहे, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर जहां विश्व कप अपने नाम किया वहीं कई क्रिकेटरों ने सुर्खियां बटोरी. चलिये आज हम सर्वाधिक बार गूगल सर्च किये गए खिलाड़ियों के बारें में जानने की कोशिश करते है.
3. किन संघर्षों से गुजरे है रिंकू सिंह, पढ़ें 'सिक्सर किंग' की अनकही कहानी
भारतीय क्रिकेट के उभरते युवा सितारे रिंकू सिंह की चर्चा आजकल सभी लोग करते है. इस समय रिंकू T20 क्रिकेट में भारत के एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक यूपी के इस लाल ने अपना नाम कर दिया है. रिंकू ने अपने शानदार करियर की शुरुआत कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से की है. हम में से काफी कम लोग ही उनकी इस सफलता के पीछे के संघर्षों के बारें में जानते होंगे चलिये आज हम उनके संघर्ष के दिनों से लेकर उनके क्रिकेटिंग करियर तक के सफ़र के बारें जानने की कोशिश करते है.
4. नीलामी में 333 में से 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी कौन है?
आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का विंडो अब क्लोज़ हो चुका है. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन के लिये 333 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस ऑक्शन के लिए जहां कई बड़े खिलाड़ियों रजिस्ट्रेशन कराया वहीं इस बार कई बड़े नाम देखने को नहीं मिलेंगे. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस बार रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले बड़े खिलाड़ियों में रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी शामिल है. आपको बता दें कि इस बार नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है.
5. संसद में विज़िटर्स के प्रवेश की क्या है प्रक्रिया? पढ़ें
संसद भवन में हुई सुरक्षा चुक का मामला इस समय काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है. साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस तरह की सुरक्षा चुक का यह पहला मामला सामने आया है. 2001 के हमले की 22वीं बरसी पर घटना हुई. इस घटना के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. 13 दिसंबर 2023 को अचानक से दी शख्स विजिटर गैलरी से लोकसभा के अंदर कूदकर सांसदों की सीट तक जा पहुंचे. इस घटना के बाद से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. चलिये आज हम संसद में विज़िटर्स के प्रवेश की प्रक्रिया को जानते है.
6. T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
क्रिकेट में T20 फॉर्मेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, दर्शक इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखना पसंद करते है. इस लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शतक लगाना अपने आप में किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है. T20 इंटरनेशनल मैंचों में दुनिया के कई बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. T20 इंटरनेशनल में भारत के बल्लेबाजों का भी दबदबा देखने को मिलता है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर आता है. चलिए देखते है किन बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है.
7. आधार और वोटर आईडी लिंक को लेकर सरकार की बड़ी अपडेट यहां देखें
केंद्र सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और वोटर आईडी (Voter ID) को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. हाल ही में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने अभी तक आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) से जोड़ना शुरू नहीं किया है. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि लिंकिंग की प्रक्रिया अभी भी जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि आधार को वोटर आईडी से लिंक करे का कोई टारगेट नहीं दिया गया है. मंत्री ने निर्वाचन आयोग के हवाले से यह भी बताया कि नागरिक अपनी मर्जी से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते है.
8. कौन है भजनलाल शर्मा जिन्हें मिली है राजस्थान की कमान?
भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पार्टी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जयपुर में पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की गई. दो अन्य पर्यवेक्षकों में विनोद तावड़े और सरोज पांडे थे. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को 69 सीट मिलीं.
9. आखिर Mohan Yadav को क्यों चुना गया मध्य प्रदेश का सीएम?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गयी है. मोहन यादव (Mohan Yadav) को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए थे. मोहन यादव पहली बार 2013 में विधायक बने थे. इसके बाद उन्हें 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में फिर से चुना गया था. वह नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का स्थान लेंगे. मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को अपना मुख्यमंत्री नामित करने के एक दिन बाद हुआ है. निवर्तमान शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नाम चर्चा में थे.
10. क्या है आर्टिकल 370 के हटाए जाने की पूरी कहानी, देखें पूरी टाइमलाइन
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुना दिया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 5-न्यायाधीशों की पीठ ने जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने वाले 2019 के भारत सरकार के फैसले को सही ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज 2019 के राष्ट्रपति के आदेश की वैधता पर अपना फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 5 अगस्त 2019 का निर्णय वैध था जो जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए जरुरी भी था. कोर्ट ने 16 दिनों की सुनवाई के बाद 5 सितंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
यह भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz In Hindi: 15 दिसंबर 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 15 दिसंबर 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation