Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'आईएनएस तारमुगली', मिस इंडिया यूएसए 2023, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. फास्ट अटैक क्राफ्ट 'आईएनएस तारमुगली' को किस नौसेना डॉकयार्ड पर कमीशन किया गया?
(a) विशाखापत्तनम डॉकयार्ड
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
2. किस बैंक ने सोलर प्रोजेक्ट के लिए जर्मन विकास बैंक के साथ 'लाइन ऑफ क्रेडिट' पर हस्ताक्षर किये है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बंधन बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
3. मिस इंडिया यूएसए 2023 का ख़िताब किसने जीता?
(a) आयुषी कपूर
(b) रिजुल मैनी
(c) कीर्ति कामरा
(d) सलोनी राममोहन
4. बीसीसीआई ने हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है?
(a) सौरभ गांगुली
(b) राहुल द्रविड़
(c) युवराज सिंह
(d) एम एस धोनी
5. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) साक्षी मलिक
(b) निशा दहिया
(c) गीतिका जाखड़
(d) अंतिम पंघाल
6. रक्षा मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ की खरीद के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(c) टाटा पॉवर
(d) इनमें से कोई नहीं
7. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) भजनलाल शर्मा
(b) दिया कुमारी
(c) सचिन पायलट
(d) बालक नाथ
उत्तर:-
1. (a) विशाखापत्तनम डॉकयार्ड
भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस तारमुगली (INS Tarmugli) को कमीशन किया गया. आईएनएस तारमुगली एक तेज गति से हमला करने वाला जलपोत है. वाईस एडमिरल संदीप नैथानी, चीफ ऑफ मटेरियल इस कमीशनिंग समारोह के मुख्य अतिथि थे. इसका नाम अंडमान समूह के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है.
2. (a) भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 70 मिलियन यूरो (लगभग 630 करोड़ रुपये) की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) पर हस्ताक्षर किये है. एलओसी का उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक्स (पीवी) परियोजनाओं को बढ़ावा देना है.
3. (b) रिजुल मैनी
मिशिगन (यू एस) की मेडिकल छात्रा रिजुल मैनी (Rijul Maini) ने न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में मिस इंडिया यूएसए 2023 का ख़िताब अपने नाम किया. वहीं मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया. पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन को मिस टीन इंडिया यूएसए (Miss Teen India USA) का खिताब दिया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता की 41वीं वर्षगांठ है जो भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है.
4. (d) एम एस धोनी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा पहनी जाने वाली प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने यह फैसला धोनी की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए लिया है. इससे पहले बीसीसीआई ने महान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया था. अब इस विशेष क्लब में धोनी का भी नाम जुड़ गया है.
5. (d) अंतिम पंघाल
दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और सीनियर विश्व कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को महिला वर्ग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 के रूप में नामित किया गया है. अंतिम पंघाल ने अपने सीनियर एशियाई चैंपियनशिप डेब्यू में रजत पदक जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने उन्हें राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया है.
6. (b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 10 साल की अवधि के लिए इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 5,300 करोड़ रुपये से अधिक का सौदा किया. यह इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूज़ भारी क्षमता वाली तोपों में उपयोग किया जाता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड एक भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.
7. (a) भजनलाल शर्मा
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ली है. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि शामिल हुए. इसके साथ ही दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
संसद में विज़िटर्स के प्रवेश की क्या है प्रक्रिया? पढ़ें
T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation