Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023

Jan 30, 2023, 12:13 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें भारत का पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’, भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन और आईएनएस वागीर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.    

Weekly Current Affairs Quiz Hindi
Weekly Current Affairs Quiz Hindi

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें भारत का पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’, भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन और आईएनएस वागीर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

1. भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग किस IIT संस्थान में की गयी?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मद्रास 
(c) IIT मुंबई 
(d) IIT वाराणसी 

2. न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) कार्मेल सेपुलोनी 
(b) क्रिस कार्लसन कुक 
(c) जेसिंडा अर्डर्न 
(d) क्रिस हिपकिंस 

3. इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम क्या है?
(a) 'गो एंड वोट फॉर डेमोक्रेसी'
(b) 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर'
(c) 'एव्री वोट मैटर, गो फॉर इट' 
(d) 'आई वोट फॉर नेशन' 

4. हाल ही में लांच हुई भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है?
(a) इनकोवैक
(b) कोवैक्सिन
(c) हैनवैक
(d) कॉमवैक 5

5. इसरो के आदित्य L1 प्रोजेक्ट के लिए, ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ पेलोड का निर्माण किसने किया है?
(a) डीआरडीओ
(b) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर 
(c) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स
(d) आईआईटी मुंबई  

6. किसे हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अश्विनी शरण 
(b) अरुण चावला 
(c) सोनल गोयल 
(d) विक्रम देव दत्त 

7. भारतीय नौसेना में शामिल की गई पाँचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है?
(a) आईएनएस विक्रान्तं
(b) आईएनएस वागीर
(c) आईएनएस खंडेरी
(d) आईएनएस वेला

8. वर्ष 2022 के लिए आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) बाबर आजम 
(c) विराट कोहली 
(d) बेन स्ट्रोक 

9. प्रसार भारती ने हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) जापान 
(b) जर्मनी 
(c) मिस्र 
(d) इंग्लैंड 

10. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पहल के लिए किसके साथ सहयोग किया है?
(a) यूनेस्को 
(b) डब्लूएचओ
(c) यूएनडीपी
(d) नीति आयोग 

उत्तर:-

1. (b) IIT मद्रास 

आईआईटी मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का निर्माण किया है. इसकी टेस्टिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS की टेस्टिंग की. इसे भारत के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में 100 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगा. इसका निर्माण भारत सरकार की वित्तपोषित परियोजना के तहत किया गया है. 

2. (d) क्रिस हिपकिंस 

न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने शपथ ली है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी जिसके बाद से नए पीएम की तलाश जारी थी. कार्मेल सेपुलोनी (Carmel Sepuloni) ने उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. क्रिस हिपकिंस पहली बार वर्ष 2008 में रेमुताका (Remutaka) से सांसद बने थे. 

3. (b) 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर'

भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर रहा है. इसके तहत नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रही है. वर्ष 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का थीम 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' (Nothing Like Voting, I Vote for Sure) है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाये जानें की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी.  

4. (a) इनकोवैक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक (iNCOVACC) को लांच किया. यह देश की पहली नेज़ल कोविड-19 वैक्सीन है इसका निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है. इस नेजल वैक्सीन की कीमत प्राइवेट हॉस्पिटल में ₹800+टैक्स जबकि केंद्र व राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत ₹325 रखी गयी है. यह कोविड-19 के लिए दुनिया का पहला इंट्रानेजल वैक्सीन है जिसको दो प्राइमरी डोज के साथ अनुमोदन प्राप्त हुआ है. यह एक विषम बूस्टर खुराक (Heterologous booster dose) नेजल वैक्सीन है. 

5. (c) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स

इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने इसरो को ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (Visible Line Emission Coronagraph-VELC) सौंप दिया है. वीईएलसी, इसरो के आदित्य L1 प्रोजेक्ट के तहत सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा जायेगा. यह उपकरण आदित्य L1 प्रोजेक्ट  के तहत भेजा जाने वाला सबसे बड़ा यंत्र है. इसरो का यह महत्वाकांक्षी आदित्य L1 इस वर्ष जून या जुलाई में प्रस्तावित है. वीईएलसी पेलोड को विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुसंधान और शिक्षा केंद्र (CREST) कैंपस में डिजाइन और तैयार किया गया है जो बेंगलुरु में स्थित है.

6. (d) विक्रम देव दत्त 

केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीनियर आईएएस ऑफिसर विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अगले डायरेक्टर जनरल (DG) के रूप नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. विक्रम देव दत्त वर्तमान में एअर इंडिया असेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) के सीएमडी के रूप में कार्यरत हैं. दत्त 28 फरवरी 2023 को, DGCA के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के रिटायर होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. विक्रम देव दत्त 'AGMUT' (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं. 'DGCA' नागरिक उड्डयन (Civil Aviation) के लिए भारत में मुख्य नियामक निकाय है. 

7. (b) आईएनएस वागीर

भारतीय नौसेना ने 23 जनवरी, 2023 को पांचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी वागीर को कमीशन किया. नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थे. मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने मैसर्स नेवल ग्रुप ऑफ फ्रांस के साथ मिलकर पनडुब्बी का निर्माण किया है.  कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियां भारतीय नौसेना को पहले ही सौंपी जा चुकी हैं. इन सबमरीन का निर्माण प्रोजेक्ट 75 के तहत किया जा रहा है. इसके तहत कलवारी श्रेणी की छह सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है.  

8. (b) बाबर आजम 

आईसीसी ने वर्ष 2022 के सभी अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर  (Nat Sciver) को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. भारत की रेणुका सिंह को आईसीसी इमर्जिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर और सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.   

9. (c) मिस्र 

भारत-मिस्र ने प्रसार भारती और मिस्र के राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के बीच सामग्री के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. नई दिल्ली में पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया. यह एमओयू प्रसार भारती द्वारा डीडी इंडिया चैनल की पहुंच का विस्तार करेगा. इस प्रोग्राम की मदद से अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विकास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर ध्यान केंद्रित करने वाले कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जायेगा. 

10. (c) यूएनडीपी

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और हिंदुस्तान यूनिलीवर एक समावेशी सर्कुलर इकोनॉमी प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत अपशिष्ट के पृथक्करण को बढ़ावा देकर प्लास्टिक अपशिष्ट के एंड-टू-एंड प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना है. साथ ही, इसके लिए सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधाएं (Material recovery facilities) भी शुरू करना है. भारत में इस पैमाने पर सफाई साथियों के सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने के लिए यह साझेदारी अपनी तरह का पहला प्रयास है. UNDP एक यूएन एजेंसी है इसकी स्थापना 2 नवंबर 1965 को की गयी थी.  

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News