Amrit Udyan: मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किया गया, जानें आम लोग कब जा सकते है

Jan 29, 2023, 16:25 IST

राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) कर दिया गया है. वैसे नाम बदलने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है. गौरतलब है कि सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया था.

मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किया गया, जानें आम लोग कब जा सकते है
मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किया गया, जानें आम लोग कब जा सकते है

Trending

Latest Education News