जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.निम्नलिखित में से किस दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 13 मार्च
c. 14 मार्च
d. 15 मार्च
2.किस देश की पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. मालदीव
d. अफगानिस्तान
3.केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को कितने तारीख तक बंद रखने का घोषणा किया है?
a. 25 मार्च
b. 20 मार्च
c. 31 मार्च
d. 15 अप्रैल
4.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा निधि पर अपनी ब्याज दरों को निम्न में से कितने फीसदी तक कम कर दिया है?
a. 7 फीसदी
b. 7.5 फीसदी
c. 8 फीसदी
d. 8.5 फीसदी
5.लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर कितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया?
a. 28 सप्ताह
b. 29 सप्ताह
c. 27 सप्ताह
d. 24 सप्ताह
6.इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में किसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है?
a. मोहम्मद मोसद्देक़
b. अदनान जुरफी
c. अकबर हाशमी रफसंजानी
d. हुसैन देहक़ान
7.रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए कितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी है?
a. 90
b. 70
c. 65
d. 83
8.लोकसभा में पारित विमान (संशोधन) विधेयक, 2020 के संदर्भ में निम्न में से कितने नियामक संस्थानों को वैधानिक निकायों में परिवर्तित किया जायेगा?
a. 10
b. 3
c. 7
d. 5
9.निम्नलिखित में से किस दिन विश्व प्रसन्नता दिवस मनाया जाता है?
a. 18 मार्च
b. 19 मार्च
c. 20 मार्च
d. 21 मार्च
10.सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है?
a. अनुच्छेद 122
b. अनुच्छेद 136
c. अनुच्छेद 140
d. अनुच्छेद 142
उत्तर-
1.d. 15 मार्च
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करना है ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित कर सकें. इस दिवस को मनाये जाने की शुरुआत 1983 से हुई थी. उपभोक्ता अधिकारों के अनुसार प्रत्येक ग्राहक को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे किसी झांसे का शिकार न हो सके.
2.a. भारत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सार्क देशों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने की घोषणा की है. सभी देशों के प्रमुखों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक संयुक्त बैठक में भाग लिया. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते AIIMS ने 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर है – 9971876591.
3.c. 31 मार्च
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु केंद्र सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर लगाम को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों से बचें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर नया हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है. इसके साथ ही पुराना हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पहले से ही सक्रिय है.
4.d. 8.5 फीसदी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया. ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी निदेशक मंडल (सीबीटी) ने अपने छह करोड़ उपयोक्ताओं के लिए यह फैसला किया है. सीबीटी ईपीएफओ से जुड़े फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी.
5.d. 24 सप्ताह
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रिगनेंसी (अमेंडमेंट) बिल-2020 को ध्वनि मत से पारित किया गया. इस विधेयक में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रिगनेंसी एक्ट-1971 में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने विधेयक को रखा और इसे प्रगतिशील बताते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षित गर्भपात के लिहाज से यह समय की जरूरत है. विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि इसका मकसद स्त्रियों की विधिक और सुरक्षित गर्भपात सेवाओं तक पहुंच में वृद्धि करने तथा असुरक्षित गर्भपात के कारण मातृ मृत्यु दर और अस्वस्थता दर एवं उसकी जटिलताओं में कमी लाना है.
6.b. अदनान जुरफी
इराक के राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने हाल ही में पवित्र शिया शहर नजफ के पूर्व गवर्नर अदनान जुरफी को नया प्रधानमंत्री नामजद किया जो हाल के महीनों में सरकार का मुखिया ढूंढने की दूसरी कोशिश है. अदनान जुरफी के पास अपने मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए 30 दिनों का समय है. वे निवर्तमान प्रधानमंत्री आदिल अब्देल मेहदी की जगह लेंगे. मेहदी ने विशाल रैलियों के बाद दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
7.d. 83
यह फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लिया है. यह अब प्रस्ताव मंजूरी के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी के सामने रखा जाएगा. तेजस एक हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है. विमान का आधिकारिक नाम तेजस 04 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था. इस खरीद से 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि विमान का डिजाइन और विकास स्वदेशी तकनीक से किया गया है.
8.b. 3
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विधेयक प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन संशोधनों से अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की आवश्यकताएं पूरी की जा सकेंगी. इससे, भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में तीन विनियामक निकायों- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा कार्यालय और विमान दुर्घटना जांच कार्यालय को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा. इससे, देश में विमान संचालन की सुरक्षा का स्तर बढ़ाने में सहायता मिलेगी.
9.c. 20 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस हर वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस का विषय है – हैप्पीनेस फॉर ऑल, टूगेदर. वर्ष 2013 के बाद से, संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर में लोगों के जीवन में खुशी के महत्व को पहचानने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. इस दिवस को मनाये जाने के लिए भूटान ने आह्वान किया था.
10.d. अनुच्छेद 142
सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुच्छेद 142 का उपयोग करके मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है. वर्ष 2017 में यह मंत्री चुनाव जीतने के बाद दूसरे दल में शामिल हो गए थे. 8 सितंबर, 2017 को इस मामले की सुनवाई के दौरान मणिपुर उच्च न्यायालय के अनुसार, उच्च न्यायालय किसी मंत्री के अयोग्य ठहराए जाने या सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित याचिका की स्थिति में निर्णय लेने के लिये विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश नहीं दे सकता. वह मंत्री दल बदल कर पुनः मंत्री बन गया जिसका दूसरे मंत्रियो द्वारा कोर्ट में विरोध किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation