5G Telecom Services in 2022: दूरसंचार विभाग का बड़ा फैसला, इन शहरों में अगले साल मिलेगा 5जी नेटवर्क

Dec 29, 2021, 10:31 IST

दरअसल, दूरसंचार विभाग के तहत स्वदेशी 5जी ट्रायल प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस ट्रायल के 31 दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. 

5G services to be rolled out in these 13 Indian cities first
5G services to be rolled out in these 13 Indian cities first

5G Telecom Services in 2022: दूरसंचार विभाग ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि नए साल 2022 में 5जी सर्विसेज (5G Telecom Services in 2022) को सबसे पहले बड़े शहरों में लॉन्च किया जाएगा. दूरसंचार विभाग ने 27 दिसंबर 2021 को घोषणा कर दिया कि 2022 के शुरुआत में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे समेत कई मेट्रो सिटीज में 5जी सर्विस शुरू कर दी जाएगी.

दरअसल, दूरसंचार विभाग के तहत स्वदेशी 5जी ट्रायल प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस ट्रायल के 31 दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम ऑपरेटरों ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर में 5जी टेस्ट बेड स्थापित किए हैं.

5जी परीक्षण परियोजना अंतिम चरण में

दूरसंचार विभाग के वित्त पोषण वाली 5जी परीक्षण परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके क्रियान्वयन को आठ एजेंसियां लगाई गई ​​हैं. इनमें आईआईटी बांबे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु, सोसायटी फॉर एप्लॉयड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च और सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी जो 36 महीने से काम कर रही हैं.

दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) साल 2014 से साल 2021 के बीच लगभग 150 प्रतिशत बढ़कर 1,55,353 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो साल 2002 से साल 2014 के दौरान 62,386 करोड़ रुपये था.

224 करोड़ रुपये की लागत

टेलीकॉम विभाग की तरफ से कहा गया है कि लगभग 224 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे देश में 5जी उपयोगकर्ता उपकरण और नेटवर्क उपकरण के परीक्षण का रास्ता साफ होगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

5जी आने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य केंद्र, दुकानदार, स्कूल, कॉलेज और यहां तक की किसान भी इसका भरपूर फायदा उठा पाएंगे. आपको बता दें कि जिस तरह से कोरोना काल में इंटरनेट पर सभी की निर्भरता में बढ़ोतरी हुई है. उसको देखते हुए 5जी आने के बाद यह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर और सरल बनाने में मदद करेगा. 5G टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुलेंगे. पूरे देश में 5जी लागू होने के बाद मोबाइल टेलीफोनी की दुनिया ही बदल जाएगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News