Vice admiral Hari Kumar: वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने 30 नवंबर 2021 को नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह की जगह ली है, जो 30 महीने के कार्यकाल के बाद आज (30 नवंबर) सेवा से सेवानिवृत्त हुए. निवर्तमान नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह ने एडमिरल हरि कुमार को भारतीय नौसेना की कमान सौंप दी है.
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को पदभार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद हरि कुमार काफी भावुक दिखे. केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था. हरि कुमार पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे.
#WATCH Admiral R Hari Kumar takes blessings from his mother on taking charge as the new Chief of Naval Staff today pic.twitter.com/v6hsuhAhIG
— ANI (@ANI) November 30, 2021
पदभार संभालने के बाद क्या कहा?
एडमिरल हरि कुमार ने इस मौके पर कहा कि नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. भारतीय नौसेना का ध्यान हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों और चुनौतियों पर है. नौसेना की कमान संभालने के बाद एडमिरल आर हरि कुमार ने अपनी मां के पैर छूकर आशिर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया.
Delhi | Admiral R Hari Kumar receives guard of honour at the South Block lawns as the new chief of Naval Staff pic.twitter.com/cq80DOdWVz
— ANI (@ANI) November 30, 2021
जानें कौन है वाइस एडमिरल हरि कुमार?
• एडमिरल हरि कुमार का जन्म साल 1962 में हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी.
• उन्होंने अपने 38 साल के लंबे करियर में भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है.
• हरि कुमार नौसेना की पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
• पश्चिमी कमान के सीएनसी के पद से पहले हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतर्गत इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) के चीफ के पर पर कार्यरत थे.
• एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर को कमांड किया है.
• वे INS विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं. वे INS कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है. पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े में सेवाएं दे चुके हैं.
• वे अमेरिका के नेवल वार कॉलेज, म्हो के आर्मी वार कॉलेज और यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज में अध्ययन कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation