BAN VS NZ: मीरपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए है. वैसे तो क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके होते है लेकिन इस तरह से आउट काफी कम देखने को मिलता है.
मुश्फिकुर रहीम के इस तरह से आउट होने के बाद लोग ICC के नियमों को जानने की कोशिश करने लगे. चलिये जानते है क्या कहता है ICC का नियम. अभी पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टाइम आउट का नियम चर्चा में आया था.
मुश्फिकुर रहीम ने क्या है गलती?
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मुश्फिकुर रहीम 41वें ओवर में काइल जैमीसन की गेंद को खेलने के बाद, उस गेंद को हाथ से विकेट की ओर आने से रोका, जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर अंपायर अहसान रजा का रुख किया जिसके बाद रहीम को आउट दिया गया.
Mushfiqur Rahim out for obstructing the field.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2023
- He is the first Bangladesh batter to dismiss by this way in cricket history.pic.twitter.com/MfZONDzswk
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट क्यों हुए रहीम:
आईसीसी द्वारा बनाये गए नियमों की बात करें तो साल 2017 में हैंडलिंग द बॉल (Handling The Ball) नियम को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) के तहत जोड़ दिया गया था.
कब दिया जाता है ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट:
आईसीसी के नियमों के अनुसार, आईसीसी के रूल क्लॉज के 37.1.1 क्लॉस के मुताबिक अगर कोई बैटर क्रीज के बाहर है और फील्डर के थ्रो किए जाने पर गेंद के रास्ते में बांधा उत्पन्न करता है तो उसे ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (OBS) के तहत आउट दिया जा सकता है.
आईसीसी 37.1.2 क्लॉज के अनुसार, अगर बल्लेबाज किसी गेंद को खेलने के बाद उसे अपने दूसरे हाथ से रोकता है या पकड़ता है जिसमें उसका बैट नहीं है तो उसे हैंडलिंग द बॉल नियम के अनुसार आउट दिया जा सकता है.
हैंडलिंग द बॉल आउट क्यों नहीं दिया गया:
दरअसल ICC ने साल 2017 में हैंडलिंग द बॉल (Handling The Ball) आउट को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट नियम वाले क्लॉज में शामिल कर दिया था, जिस कारण रहीम को हैंडलिंग द बॉल की जगह ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing The Field) के तहत आउट दिया गया.
इससे पहले ऐसे कौन आउट हुए थे:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन साल 2001 में भारत के खिलाफ 'हैंडलिंग द बॉल' आउट दिए जाने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. रहीम के आउट होने पर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा कि मुश्फिकुर ने जिस स्थिति में बांग्लादेश के लिए खेल रहे थे उनका आउट होना हमारी टीम के लिए सौभाग्य की बात थी.
यह भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation