वर्ल्ड डेवलपमेंट इंडिकेटर्स 2016 जारी किए गए

Apr 22, 2016, 18:10 IST

डब्ल्यूडीआई सबसे व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला डाटा सेट है और विश्व भर में विकास एवं लोगों के जीवन के बारे में उच्च गुणवत्ता वाला क्रॉस– कंट्री तुलनीय आंकड़ा भी प्रदान करता है.

World Development Indicators11 अप्रैल 2016 को विश्व बैंक समूह ने वर्ल्ड डेवलपमेंट इंडिकेटर्स (डब्ल्यूडीआई) 2016 संस्करण जारी किया. डब्ल्यूडीआई सबसे व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला डाटा सेट है और विश्व भर में विकास एवं लोगों के जीवन के बारे में उच्च गुणवत्ता वाला क्रॉस– कंट्री तुलनीय आंकड़ा भी प्रदान करता है.

डब्लयूडीआई ने अब 200 से भी अधिक अर्थव्यवस्थाओं के लिए 1400 संकेतकों को शामिल किया है.

डब्ल्यूडीआई 2016 की विशेषताएं

डब्ल्यूडीआई एमडीजी से एसडीजी में चला गया है.

2016 के संस्करण  में 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए 169 लक्ष्यों को मापने के लिए संकेतकों को शामिल किया गया है. एसडीजी 8 लक्ष्यों और सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) के 18 लक्ष्यों पर बना है जिसपर पिछले संस्करणों में भी फोकस किया गया था.
प्रत्येक 17 एसडीजी के लिए प्रकाशन का वर्ल्ड व्यू सेक्शन हालिया रूझानों और मुख्य लक्ष्यों के खिलाफ बेसलाइनों को शामिल करता है. उनके लक्ष्यों के प्रति कुछ

मुख्य रुझान इस प्रकार हैं–

• हालांकि 1990 के बाद से आधे पेट की समस्या विश्व में कम होकर आधी रह गई है लेकिन कम–आमदनी वाले देशों में एक चौथाई आबादी से अधिक आबादी अभी भी अपने आहार ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल हैं.

• सरकारी कार्यक्रमों और सेवाओं के निष्पादन में जन्म और मृत्यु की अच्छी रिकॉर्ड महत्वपूर्ण है लेकिन उप–सहारा अफ्रीका में वर्ष 2011 में जन्म लेने वाले बच्चों की कुल संख्या में से आधे से कुछ ही अधिक बच्चों का रिकॉर्ड रखा गया था.

•  कुछ इलाकों में वन कवर बढ़ा है लेकिन 1990 के बाद से अब तक लैटिन अमेरिका, कैरेबिया और उप– सहारा अफ्रीका ने क्रमशः 97 और 83 मिलियन हेक्टेयर वन खोया है.

• 1980 के दशक से मछलीपालन– मछली, शंख और समुद्री शैवाल की खेती में नाटकीय रूप से बढ़ोतरी हुई है.

डब्ल्यूडीआई 2016– विकासशील और विकसित देशों के बीच अंतर नहीं रह गया

डब्ल्यूडीआई 2016 में विकासशील देशों ( पिछले संस्करणों में कम और मध्यम– आय वाले देशों के रूप में परिभाषित) और विकसित देशों ( पहले के उच्च– आमदनी वाले देश) में कोई अंतर नहीं रह गया.

 

क्षेत्रीय समूह अब पहले की तरह देशों के उप– समूह जिन्हें विकासशील कहा जाता था की बजाए अब भौगोलिक कवरेज पर आधारित हैं . इस बदलाव के दो प्रभाव पड़े– तालिका में उत्तर अमेरिका के लिए नए समेकित शामिल किए गए एवं यूरोप और मध्य एशिया  के समेकन में यूरोपीय संघ के देश शामिल हुए.

डब्ल्यूडीआई 2016 में 1.90 अमेरिकी डॉलर/ दिन की चरण गरीबी रेखा शामिल

डब्ल्यूडीआई 2016 ने अब 1.90 अमेरिकी डॉलर/ दिन प्रति व्यक्ति के अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा दर पर विश्व एवं राष्ट्रीय चरम गरीबी के अनुमान को शामिल किया है. यह बताता है कि 2012 में विश्व की आबादी का 13 प्रतिशत अत्यधिक गरीबी में रहता था. वर्ष 1990 में यह 37 प्रतिशत था.

बैंक शेयर्ड प्रॉस्परिटी डाटाबेस में प्रकाशित 94 देशों के लिए साझी समृद्धि (शेयर्ड प्रॉस्परिटी) के संकेतकों के अनुमानों को भी डब्ल्यूडीआई ने शामिल किया है.
गरीबी के आकलन के अलावा 2014 के लिए पीपीपी रुपांतरण कारकों के अनुमान लगाने और पीपीपी के मामलों में 2014 के जीडीपी अनुमानों हेतु 2011 की बेंचमार्क पीपीपी के अद्यतन आंकड़ों का प्रयोग किया गया है.

ग्लोबल पब्लिक गुड उत्पादित करने के लिए डब्ल्यूडीआई वैश्विक प्रयास का हिस्सा है

डब्ल्यूडीआई बनाना 50 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों, 200 से अधिक राष्ट्रीय जनसांख्यिकीय कार्यालयों और विश्व बैंक के अलग– अलग देशों में स्थित कार्यालयों के विशेषज्ञों की मदद से ही संभव हो पाया है.

लेकिन सतत विकास लक्ष्यों में से 169 लक्ष्यों में से सिर्फ कुछ लक्ष्यों की ही पूरी तरह से निगरानी की जा सकती है और उन्हें मापा जा सकता है. इसके लिए, सरकारों और विकास भागीदारों, दोनों ही को राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणालियों, जहां आंकड़े लगातार बनते रहते हैं, की जांच जारी रखनी होगी.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News