विश्वभर में 28 सितंबर 2017 को वैश्विक समुद्र दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय ‘जहाजों, बंदरगाहों एवं लोगों को आपस में जोड़ना.’
इस विषय का उद्देश्य शिपिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को शामिल करके वैश्विक समुदाय का इस क्षेत्र की ओर ध्यान केन्द्रित करना है.
उद्देश्य
• इसका मुख्य उद्देश्य वर्ष 2016 के लिए विश्व समुद्र दिवस पर निर्धारित किये गये विषय 'शिपिंग: दुनिया के लिए अपरिहार्य' के तहत आने वाले लक्ष्यों की पूर्ति करना है.
• इसका एक अन्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्य राज्यों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि एक सामूहिक रणनीति विकसित हो सके और उसे लागू किया जा सके.
• इस सामूहिक दृष्टिकोण में समुद्री परिवहन की सुविधा, दक्षता में वृद्धि, नौवहन सुरक्षा, समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया
यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने का एक अवसर भी प्रदान करता है. संयुक्त राष्ट्र के इन लक्ष्यों में विश्व की विभिन्न चुनौतियां शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा समर्थित बंदरगाह के साथ साझेदारी में अधिक कुशल शिपिंग और सभी लोगों के लिए स्थिरता, वैश्विक विकास के लिए एक प्रमुख चालक होगा.
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ)
• वर्ष 1948 में जिनेवा में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में औपचारिक रूप से आईएमओ स्थापित करने के लिए प्रस्ताव स्वीकार किया गया.
• मूल रूप से इसका नाम अंतर-सरकारी समुद्री सलाहकार संगठन (आईएमसीओ) नामित किया गया था लेकिन नाम वर्ष 1982 में इसका नाम बदलकर आईएमओ किया गया.
• संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय नियमों के विकास द्वारा समुद्र में सुरक्षा को सुधारने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, जिसे सभी शिपिंग देशों द्वारा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation