विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस-2019

May 18, 2019, 11:50 IST

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के लिए वर्ष 2019 का विषय है - मानकीकरण की खाई को पाटना.

World Telecommunication and Information Society Day
World Telecommunication and Information Society Day

विश्‍व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस अर्थात वर्ल्‍ड टेलीकम्‍युनिशेन एंड इन्‍फॉर्मेशन सोसाइटी डे प्रत्येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा समाज में आये सामाजिक परिवर्तनों से लोगों को परिचित कराना है.

वर्ष 2019 का विषय है - मानकीकरण की खाई को पाटना (Bridging the standardization gap)

इस दिन लोगों के मूलभूत मानव अधिकारों के प्रति लोगों का ध्यान केन्द्रित करना तथा समाज के बेहतर विकास के लिए प्रस्तुत की गई सूचना को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है. इसी के चलते वर्ष 1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन में 17 मई को यह दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें

मानकीकरण की खाई को पाटना (Bridging the standardization gap)

•    मानक स्थापित करना, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी के रूप में इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के मिशन का एक बुनियादी स्तंभ है.
•    आईटीयू मानक सभी सतत विकास लक्ष्यों के लिए आईसीटी में तेजी लाने में मदद करते हैं.
•    2019 का विषय आईटीयू सदस्यों और अन्य प्रमुख हितधारकों के लिए निम्न अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा:
-    ITU के मानक बनाने की प्रक्रिया में विकासशील देशों की भागीदारी,
-    राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानकीकरण प्रक्रिया में स्थानीय विशेषज्ञों को सशक्त बनाना; तथा
-    विकासशील देशों में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना.

दूरसंचार क्या है?

एक एक संचार प्रणाली होती है जिसे किसी केबल, टेलीग्राफ या प्रसारण माध्यम द्वारा दूर बैठे व्यक्ति से संपर्क करने के लिए उपयोग किया जाता है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, उत्पादन और निर्यात दोनों के संदर्भ में भारतीय उद्योग के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र हैं. मौजूदा समय में इन्टरनेट और मोबाइल दूरसंचार के सबसे प्रमुख उपकरण हैं.


Download our Current Affairs& GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News