अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस 27 मार्च 2017 को पूरे विश्व में मनाया गया. वर्ष 2017 के अंतरराष्ट्रीय रंग मंच दिवस का संदेश फ्रांस की रंगमंच और सिनेमा अभिनेत्री ईशाबेले हुपर्ट (Isabelle Huppert) ने यूनेस्को हाल, फ्रांस में दिया.
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) के निमंत्रण पर विश्व का कोई विशिष्ट रंग कर्मी ‘शांति की संस्कृति और रंगमंच’ विषय पर विश्व के रंगकर्मियों को संदेश देता है. वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय रंग मंच दिवस का संदेश रुस के रंगमंच कलाकार एंटोली वेसिलीव (Anatoly Vasiliev) ने दिया था.
अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस के बारे में:
• अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस की स्थापना वर्ष 1961 में नेशनल थियेट्रिकल इंस्टीट्यूट द्वारा की गई.
• यह प्रति वर्ष 27 मार्च को विश्वभर में फैले नेशनल थियेट्रिकल इंस्टीट्यूट के विभिन्न केंद्रों में तो मनाया ही जाता है.
• रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है.
• इस दिवस का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश है, जो विश्व के किसी जाने माने रंगकर्मी द्वारा रंगमंच तथा शांति की संस्कृति विषय पर उसके विचारों को व्यक्त करता है.
• वर्ष 1962 में पहला अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था.
• वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था.
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) के बारे में:
• अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान वर्ष 1948 में यूनेस्को की सहायता से थिएटर और नृत्य के विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया.
• यह रंगमंच संस्थान 100 से अधिक केंद्रों और विश्व भर में सहयोग से प्रदर्शन कला के सबसे बड़े संगठन के रूप में विकसित हुआ.
• आईटीआई यूनेस्को, पेरिस में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस एवं विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation