विश्व युवा कौशल दिवस 2017 मनाया गया

Jul 15, 2017, 09:49 IST

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड स्किल्स डॉट ओआरजी (WorldSkills.org) के साथ मिलकर स्किल्स फॉर ऑल (#SkillsForAll) नामक अभियान आरंभ किया है.

World Youth Skills Day 201715 जुलाई: विश्व युवा कौशल दिवस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 जुलाई 2017 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास के प्रति जागरुक करना है ताकि वे बेहतर अवसरों को तलाश कर रोजगार प्राप्त कर सकें.

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड स्किल्स डॉट ओआरजी (WorldSkills.org) के साथ मिलकर स्किल्स फॉर ऑल (#SkillsForAll) नामक अभियान आरंभ किया है जिसमें युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरुक किया जाता है.

स्किल्स फॉर ऑल (#SkillsForAll) अभियान को इस उद्देश्य के साथ आरंभ किया गया था कि सभी युवाओं को उनकी प्रतिभा पहचानने एवं उसके अनुसार कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. बेहतर कौशल होने पर व्यक्ति, समुदाय और देशों के माध्यम से एक समृद्ध भविष्य बनाया जा सकता है.

CA eBook


पृष्ठभूमि


विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 11 नवम्बर 2014 को की गयी थी. महासभा ने 15 जुलाई को विश्व युवा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. सभी देशों से यह आग्रह किया गया कि वे अपने देश में युवाओं को कौशल विकास में सहायता प्रदान करें ताकि ये युवा आगे चलकर बेहतर राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News