विश्व का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम भारत में आरंभ

राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम के तहत एसडीएमसी 2 लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें बदलेगा.

Jan 10, 2017, 12:24 IST

street light replacement LED=केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 9 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन (एसएलएनपी) कार्यक्रम आरंभ किया. इस कार्यक्रम की दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) क्षेत्र से शुरुआत की गयी.

इस अवसर पर मंत्री ने स्ट्रीट लाइट बदलने हेतु दक्षिण दिल्ली नगर निगम के लिए ईईएसएल एप्प भी आरंभ की. इस एप्प के उपयोग से कोई भी नागरिक ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइट की शिकायत कर सकता है. इन शिकायतों पर अगले 48 घंटों में कारवाई की जाएगी.

CA eBook

एसएलएनपी कार्यक्रम

•    राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम के तहत एसडीएमसी 2 लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें बदलेगा.

•    एसडीएमसी के राष्ट्रीय उर्जा बचत कार्यक्रम में 2.65 करोड़ किलोवाट उर्जा की बचत होगी.

•    नयी तकनीक की स्ट्रीट लाइट द्वारा प्रतिदिन होने वाली 22 हज़ार टन की ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा.

•    इस कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत बीएसईएस तथा एसडीएमसी के साथ समझौता किया गया. इसमें 75000 से अधिक लाइटें पार्कों में लगाई जायेंगी.

•    दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस संबंध में आम जनता द्वारा ई-मेल, सोशल मीडिया, नगर निगम पार्षद तथा मोबाइल वैन से शिकायतें प्राप्त हुई थीं.

राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (एसएलएनपी)


•    यह कार्यक्रम वर्तमान में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान में जारी है.

•    अब तक कुल 15.36 लाख स्ट्रीट लाइटें एलईडी लाइट के साथ बदली जा चुकी हैं.

•    इससे देश में प्रतिदिन 20.35 करोड़ किलोवाट उर्जा की बचत होती है.

•    इससे 1.68 लाख टन कम ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जित होती है जिससे पर्यावरण को भी लाभ होता है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News