Passport Ranking 2022: जानिए भारतीय पासपोर्ट की रैकिंग क्या है, जानें सबकुछ

Jan 12, 2022, 15:55 IST

Passport Ranking 2022:  हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंडेक्स के अनुसार हालिया रिपोर्ट में जापान और सिंगापुर शीर्ष रैंकिंग पर बने हुए हैं. आपको बता दें कि इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान को 2022 में दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है.

World's most powerful passports in 2022
World's most powerful passports in 2022

Passport Ranking 2022: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2022 की पहली तिमाही के लिए पासपोर्ट रैंकिंग जारी की है. आपको बता दें कि 2021 की तुलना में इस तिमाही में भारत की पासपोर्ट शक्ति में सुधार हुआ है. भारत अब हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 83वें स्थान पर है. पिछले साल यह 90वें स्थान पर था.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट 7 पायदान ऊपर चढ़कर 83वें स्थान पर पहुंच गया है, पिछले साल साल 2020 में यह 90वें स्थान पर था. अब भारतीय पासपोर्ट आपको 60 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच की अनुमति देता है. इसके पहले केवल 58 देशों में बिना वीजा के जा सकते थे.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंडेक्स के अनुसार हालिया रिपोर्ट में जापान और सिंगापुर शीर्ष रैंकिंग पर बने हुए हैं. आपको बता दें कि इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान को 2022 में दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (एचपीआई) अपने सामान्य पासपोर्ट धारकों के यात्रा स्वतंत्रता के अनुसार दुनिया भर के देशों की वैश्विक रैंकिंग है. यह दुनिया के 199 पासपोर्टों के लिए रैंकिंग प्रदान करता है, जिनके धारक वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. रैंकिंग जितनी मजबूत होगी, विभिन्न देशों में उतनी ही अधिक वीजा-मुक्त यात्राओं की अनुमति होगी. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स वर्ष 2006 से हर साल पासपोर्ट को लेकर रैंकिंग जारी करता है, जिससे पता चलता है कि, किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज्यादा स्वतंत्र है.

इससे संबंधित मुख्य बिंदु

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2022 की रिपोर्ट में जापान और सिंगापुर को 192 देशों में पहले नंबर पर रखा गया है. जापान तथा सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 192 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट से पता चला है कि, दक्षिण कोरिया एवं जर्मनी विश्व के 190 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं, लिहाजा ये दोनों देश दूसरे स्थान पर हैं.

आपको बता दें कि फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग और स्पेन सभी एक साथ तीसरे स्थान पर हैं. इन सभी देशों के लोग विश्व के 189 देशों में वीजा Free यात्रा कर सकते हैं.

फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क सभी एक साथ चौथे स्थान पर हैं. इन सभी देशों के लोग विश्व के 188 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

इसक सूचकांक में आयरलैंड और पुर्तगाल पांचवें स्थान पर हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के साथ स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम और न्यूजीलैंड भी 6ठें स्थान पर हैं.

नंबर-7 पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, ग्रीस और माल्टा हैं, वहीं हंगरी और पोलेंड आठवें नंबर पर हैं.

विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट 2022: टॉप 10 passports

रैंकिंग

पासपोर्ट

इतने देशों में वीजा फ्री यात्रा

1

जापान, सिंगापुर

192

2

जर्मनी, दक्षिण कोरिया

190

3

फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, स्पेन

189

4

ऑस्ट्रिया, फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन, नीदरलैंड

188

5

आयरलैंड, पुर्तगाल

187

6

बेल्जियम, नॉर्वे, न्यूजीलैंड, यूके, स्विट्ज़रलैंड, यूएस

186

7

कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, चेक गणराज्य माल्टा

185

8

हंगरी, पोलैंड

183

9

स्लोवाकिया, लिथुआनियाई

182

10

लातविया, एस्टोनिया, स्लोवेनिया

181

विश्व का सबसे कमजोर पासपोर्ट 2022: नीचे से सबसे कमजोर पासपोर्ट

रैंकिंग

पासपोर्ट

इतने देशों में वीजा फ्री यात्रा

111

अफ़ग़ानिस्तान

26

110

इराक

28

109

सीरिया

29

108

पाकिस्तान

31

107

यमन

33

106

सोमालिया

34

105

नेपाल और फ़िलिस्तीनी क्षेत्र

37

104

उत्तर कोरिया

34

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में विश्व के सबसे कमजोर देशों के पासपोर्ट की रैकिंग भी जारी की गई है और उत्तरी कोरिया नंबर 104 पर है, जहां के पासपोर्ट धारक केवल 39 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं. वहीं, नेपाल और फिलिस्तीन के लोग केवल 37 देशों की यात्रा वीजा फ्री कर सकते हैं और ये दोनों देश नंबर 105 पर हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News