Year Ender 2020: जानिए उन 5 पॉवरफुल महिलाओं को, जिन्होंने इस साल हासिल किया नया मुकाम

Jan 1, 2021, 10:00 IST

विश्वभर में कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार काम किया और खूब नाम कमाया. भारत की महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया. यहां, हम आपको बता रहे हैं ऐसी 2020 की 5 सबसे शक्तिशाली महिलाओं के बारे में. 

Kamala Harris
Kamala Harris

साल 2021 का आगाज हो चुका हैं. बीता साल 2020 कई मायनों में यादगार रहा. हम आपको बता रहे हैं 2020 की ऐसी 5 पॉवरफुल महिलाओं के बारे में, जिन्हें भुला पाना कभी संभव नहीं होगा. आइए जानते हैं इन 5 पॉवरफुल महिलाओं के बारे में.

1.बिहार की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनीं रेणु देवी

नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2020 को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ रेणु देवी ने भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के साथ ही रेणु देवी बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गयी. पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री का पद संभाल चुकीं रेणु देवी इस बार बेतिया से पांचवीं बार बीजेपी विधायक के तौर पर चुनी गईं हैं.

रेणु देवी को महिला उप-मुख्यमंत्री चुने जाने के पीछे उनका बड़ा राजनीतिक अनुभव माना जा रहा है. साल 1977 में मुजफ्फरपुर विवि से इंटर पास रेणु देवी 1988 से ही राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं. रेणु देवी नोनिया अतिपिछड़ा समाज से आती हैं. रेणु देवी साल 2005 वाले नीतीश सरकार में कला संस्कृति मंत्री थीं.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

2.कमला हैरिस बनीं अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति

कमला हैरिस ने संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला, अश्वेत और एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति-चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है. वे यह कार्यालय संभालने वाली पहली महिला होंगी. कमला हैरिस इतिहास में देश की पहली अश्वेत और एशियाई अमेरिकी उप-राष्ट्रपति भी होंगी.

कमला हैरिस का पूरा नाम कमला देवी हैरिस है और उनका जन्म तमिलनाडु, भारत की एक जीवविज्ञानी श्यामला गोपालन से हुआ था और उनके पिता ब्रिटिश जमैका के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डोनाल्ड जे हैरिस थे. हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया के ओकलैंड में हुआ था.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

3.शिवांगी सिंह राफेल की पहली महिला पायलट बनीं

शिवांगी सिंह लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं. शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है. उन्हें देश के सबसे ताकतवर राफेल विमान उड़ाने की जिम्मेदारी मिली है. शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है.

शिवांगी सिंह को फाइटर पायलट बनने का जुनून उनके कर्नल रह चुके नाना से मिला था. साल 2015 में ये सपना तब पूरा हुआ, जब भारतीय वायुसेना में उनका सेलेक्शन फ्लाइंग अफसर के रूप में हुआ था. शिवांगी सिंह का चयन भारतीय वायु सेना में साल 2015 में हुआ था और साल 2017 में कमीशन मिला था.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

4.Indian Navy के युद्धपोत पर पहली बार शामिल हुईं 2 महिला अधिकारी

भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार दो महिला अफसर को वॉर शिप पर तैनात किया गया है. इन दोनों को हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर (एयरबोर्न टैक्टिशियंस) के पद में शामिल होने के लिए चुना गया है. इन दोनों महिलाओं का नाम सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह है.

सब लेफ्टिनेंट (एसएलटी) कुमुदिनी त्यागी और एसएलटी रीति सिंह भारतीय नौसेना के 17 अधिकारियों के एक समूह का हिस्सा हैं. सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह हैदराबाद से हैं और सशस्त्र बलों में सेवा करने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं. उनके दादा आर्मी में थे. वहीं सब लेफ्टिनेंट, कुमुदिनी त्यागी गाजियाबाद से हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

5.कैथी लाइडर्स नासा के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की पहली महिला प्रमुख बनीं

कैथी लाइडर्स एक वाणिज्यिक चालक दल की प्रबंधक थीं और वर्ष 2014 से अंतरिक्ष यात्रियों को निजी अंतरिक्ष यान पर अंतरिक्ष में भेजने के लिए नासा के प्रयासों को निर्देशित कर रही हैं. कैथी लाइडर्स ने मई 2020 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से आरंभिक निजी चालक दल उड़ान DEMO-2 का निरीक्षण किया.

नासा के प्रशासक, जिम ब्रिडेनस्टाइन ने यह बताया कि कैथी ने हमें जोश के साथ असाधारण अनुभव भी प्रदान किया है, जिसकी हमें आर्टेमिस के साथ आगे बढ़ने और पहली महिला और पहले आदमी को वर्ष 2024 तक चंद्रमा पर उतारने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यकता है.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News