अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 24 जनवरी 2013 को जारी टी-20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है. टी-20 टीमों में भारत 1 रेटिंग अंक गंवाने के बावजूद 119 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. श्रीलंका 127 अंक लेकर शीर्ष पर हैं, जबकि टी-20 विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजों (टी-20) की रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं. विराट कोहली के 730 रेटिंग अंक हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. उनके अलावा भारत से सुरेश रैना शीर्ष 10 में शामिल हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के 718 रेटिंग अंक हैं और वह नौवें स्थान पर हैं. शीर्ष 20 बल्लेबाजों में भारत के युवराज सिंह (13) और गौतम गंभीर (17) भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन इस तालिका में 798 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 792 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम 787 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे और श्रीलंका के महेला जयवर्धने 759 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की गेंदबाजों (टी-20) की सूची में ऑफ स्पिनर आर अश्विन (16) शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के सईद अजमल 756 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. उनके बाद श्रीलंका के अजंता मेंडिस 746 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड के ग्रीम स्वान 720 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation