भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने 50000 डालर इनामी राशि के योनेक्स डच ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट-2014 के पुरुष एकल का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अलमेयेर (हॉलैंड) में 12 अक्टूबर 2014 को खेला गया.
बेंगलुरू के 27 वर्षीय खिलाड़ी अजय जयराम ने इंडोनेशिया के इहसान मौलाना मुस्तफा को 10-11, 11-6, 11-7, 1-11, 11-9 से पराजित किया. यह उनके कॅरियर की सबसे बड़ी जीत है.
चोट के कारण सात महीने बाहर रहने के बाद अगस्त 2014 में वापसी करने वाले 13वें वरीयता अजय जयराम ने इंग्लैंड के शीर्ष वरीयता प्राप्त राजीव ओसेफ को 26 मिनट चले सेमीफाइनल मुकाबले में 11-8, 11-7, 11-5 से पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation