भारतीय मूल के अमेरिकी अजयपाल सिंह बंगा 5 फ़रवरी 2015 को अमेरिका में व्यापार नीति और वार्ता हेतु सलाहकार समिति (एसीटीपीएन) के सदस्य नियुक्त हुए हैं.
उनकी नियुक्ति की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की.वर्तमान में बंगा मास्टर कार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है.
अजयपाल सिंह बंगा के बारे में –
• बंगा सेंट स्टीफन कॉलेज,दिल्ली से स्नातक है और प्रबंधन की शिक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) से ली है.
• बंगा ने अपने कैरियर की शुरुआत 1981-1994 में नेस्ले इंडिया के विभिन्न विभागों में प्रबंधक के तौर पर की.
• उन्होंने 1994 से 1996 तक भारत में पेप्सिको इंटरनेशनल रेस्टोरेंट के विपणन के लिए निदेशक और व्यवसाय विकास के लिए भी कार्य किया.
• वर्तमान में वह भारत-अमेरिका व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष हैं जो कि भारत में निवेश करने वाली 300 से अधिक वैश्विक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है.
• बंगा डाउ केमिकल कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं.
व्यापार नीति और वार्ता के लिए सलाहकार समिति (एसीटीपीएन)
• अमेरिका की व्यापार नीति और वार्ता हेतु सलाहकार समिति (एसीटीपीएन) 1974 में अमेरिकी व्यापार अधिनियम के माध्यम से बनाया गया था.
• यह संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) की एक सलाहकार समिति है, यूएसटीआर राष्ट्रपति के कार्यालय का ही हिस्सा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation