भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO: Indian Space Research Organisation, इसरो) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-12 को उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी17 द्वारा अंतरिक्ष में 15 जुलाई 2011 को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया गया. अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-12 (communication satellite GSAT-12) 1410 किलोग्राम वजनी है.
उच्च क्षमता वाले 12 ट्रांसपांडर युक्त जीसैट-12 उपग्रह का जीवनकाल करीब आठ वर्ष है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO: Indian Space Research Organisation, इसरो) द्वारा प्रक्षेपित जीसैट-12 टेली-मेडिसिन और टेली-ऐजुकेशन समेत विभिन्न संचार सेवाओं के लिए ट्रांसपांडर की उपलब्धता बढ़ाने में मददगार होगी. जीसैट का उद्देश्य इनसैट प्रणाली की क्षमता को मजबूत बनाना है ताकि दूरस्थ शिक्षा, दूरस्थ चिकित्सा और ग्राम संसाधन केंद्र को उन्नत बनाना है.
उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी17 (PSLV-C17: Polar Satellite Launch Vehicle-C17) स्वदेश निर्मित घ्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान है. ज्ञातव्य हो कि पीएसएलवी का यह लगातार 18वां सफल प्रक्षेपण अभियान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation