अदिति मुखर्जी का नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार के लिए चयन किया गया. अदिति मुखर्जी इस पुरस्कार हेतु चयनित होने वाली पहली भारतीय हैं. यह पुरस्कार वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है. उन्हें फील्ड रिसर्च के लिए 17 अक्टूबर 2012 को आयोवा में सम्मानित किया जाना है.
अदिति नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान की शोधकर्ता हैं. उन्होंने भू-जल पर शोध किया है. उनके शोध से पश्चिम बंगाल के किसानों को लाभ मिला.
नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार 40 वर्ष से कम उम्र के उन शोधकर्ताओं को मिलता है, जिन्होंने नोबेल विजेता कृषि विज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग का अनुकरण करते हुए उनके काम को आगे बढ़ाया हो. पुरस्कार के तहत 10 हजार डॉलर (करीब साढ़े पाच लाख रुपये) की राशि दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation