मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) ने भारतीय शिक्षाविद अनंत अग्रवाल को अपनी सबसे बड़ी प्रयोगशाला कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स लेबोरेटॅरी (सीएसएआईएल) का निदेशक नियुक्त किया. इनके नियुक्ति की जानकारी 21 जून 2011 को दी गई. इन्होंने विक्टर जुए का स्थान का स्थान लिया. अनंत अग्रवाल आईआईटी चेन्नई और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र थे. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस विभाग में प्राध्यापक अनंत अग्रवाल निदेशक का पदभार 1 जुलाई 2011 को सभांलगें.
विदित हो कि एमआईटी ने भारतीय मूल के एक अन्य प्राध्यापक अनंत चंद्रशेखरन को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस विभाग का प्रमुख नियुक्त किया. इनकी नियुक्ति 20 जून 2011को की गई.यह संस्थान का सबसे बड़ा शैक्षिक विभाग है. सीएसएआईएल एमआईटी की सबसे बड़ी अंतर-विभागीय प्रयोगशाला है जिसमें करीब 50 अनुसंधान समूह हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation