खेल रिटेलर प्यूमा इंडिया प्रा. लिमिटेड ने बिक्री और खुदरा प्रमुख अभिषेक गांगुली को नए प्रबंध निदेशक (एमडी) 19 सितम्बर 2014 को नियुक्त किया.
गांगुली ने वर्ष 2005 से प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक रहे राजीव मेहता का स्थान ग्रहण किया. इससे पहले सितंबर 2014 में राजीव मेहता ने प्यूमा इंडिया से अपनी विदाई की घोषणा की.
अभिषेक गांगुली
अभिषेक गांगुली संस्थापक निदेशक के रूप में वर्ष 2005 में प्यूमा इंडिया में शामिल हो गए. वह ब्रांड के बिक्री और खुदरा कार्यों में जुट गये.
प्यूमा
प्यूमा जर्मनी की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो खेल-कूद का उच्च-स्तरीय सामान, फुटवीयर और अन्य खेल संबंधी पोशाक तैयार करती है. रुडोल्फ डास्लर द्वारा वर्ष 1924 में स्थापित यह कंपनी जर्मनी के हर्जोगेनौराच में स्थित है.
प्यूमा इंडिया
- प्यूमा इंडिया नाइके के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी खेल ब्रांड कंपनी है. इसके बाद एडिडास का स्थान आता है.
- प्यूमा इंडिया के वार्षिक राजस्व का लगभग 12 प्रतिशत मिंत्रा, जबोंग और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आता है.
- प्यूमा इंडिया के वर्तमान में 100 शहरों और कस्बों में लगभग 300 स्टोर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation