अमेरिकी कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को 15 हेलिकॉप्टर सप्लाई करने का ठेका 29 अक्टूबर 2012 को प्राप्त किया. 5400 करोड़ रुपए के इस सौदे में रूसी कंपनी एमआई-26 को पीछे कर बोइंग ने यह ठेका पाया.
इस सौदे हेतु बोइंग ने सबसे सस्ती बोली लगाई. सौदे के अनुसार बोइंग द्वारा भारतीय वायुसेना को 15 चिनूक सीएच47डी हेलिकॉप्टर सप्लाई कराए जाने है.
वायुसेना को दूरगामी इलाकों में भारी सामान, हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए 15 चिनूक सीएच47डी हेलिकॉप्टर की जरूरत है. वर्तमान में एमआई-26 का दस्ता यह काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation