डेट्रॉयट, अमेरिका:ऑटो इंडस्ट्री के लिए मशहूर अमेरिकी शहर डेट्रॉयट ने खुद को दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी.
ऑटो इंडस्ट्री के लिए मशहूर अमेरिकी शहर डेट्रॉयट ने खुद को दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी. ऑटो इंडस्ट्री की राजधानी कहे जाने वाले शहर डेट्रॉयट पर लगभग 1850 करोड़ डॉलर का कर्ज है.
शहर हेतु खास तौर पर नियुक्त किए गए मैनेजर केविन ओर ने इस बारे में कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अगर यह अर्जी मंजूर हो जाती है तो शहर प्रशासन द्वारा अपनी संपत्तियां बेचकर कर्जदारों को पैसा चुकाया जान है.
विदित हो कि अमेरिकी ऑटो इंडस्ट्री की नींव डेट्रॉयट में ही डाली गई थी. किसी वक्त फोर्ड मोटर, जनरल मोटर्स, पिकेट और पैकर्ड जैसी बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों से गुलजार रहने वाला यह शहर मंदी, क्राइम और बेरोजगारी की वजह से दिवालियापन के कगार पर पहुंच गया. जापानी कंपनियों द्वारा अमेरिकी बाजार पर कब्जा करने की वजह से कार कंपनियां धीरे-धीरे यहां से पलायन करने लगीं. कई बड़ी कार कंपनियों की फैक्ट्रियां बंद हो गईं. पिछले 10 वर्ष में डेट्रॉयट की एक चौथाई आबादी इसे छोड़कर जा चुकी है. अब यहां बमुश्किल 7 लाख लोग बचे हैं. वर्ष 1950 में इस शहर की जनसंख्या साढ़े दस लाख थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation