अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर को 7 अप्रैल 2014 को पहली यात्री ट्रेन की सेवा शुरू की गयी. इसके साथ ही ईटानगर भी गुवाहटी के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की दूसरी राजधानी बनकर देश के रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया है. डीजल इंजन से चलने वाली इस ट्रेन में दस यात्री बोगियां और दो मालवाहक डिब्बे लगे हैं.
यह सवारी गाड़ी सुबह डेकारगांव से चलकर दोपहर साढ़े बारह बजे नाहरलगुन पहुंची। इस दौरान ट्रेन ने 181 किलोमीटर की दूरी तय की और इसमें लगभग 400 यात्री सवार थे. सीडी शर्मा ने डेकारगांव से नाहरलगुन के लिए 35 रुपये मूल्य का पहला टिकट खरीदा.
पृष्ठभूमि
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 31 जनवरी 2008 को राज्य के लिए अपने पैकेज में रेलगाड़ी सेवा की घोषणा की थी. इंजन का पहला ट्रायल रन हरमुट्टी से नाहरलगुन के बीच 14 जनवरी 2014 को किया गया था. इसके अलावा, इस लाइन का निरीक्षण योजना आयोग के सदस्य (नॉर्थ ईस्ट और पावर) बीके चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम द्वारा 17 जनवरी, 2014 को किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation