ग्रीस के वामपंथी राजनितिक दल ‘सिरिज़ा’ के नेता अलेक्सिस सिप्रास (Alexis Sipras) ने 26 जनवरी 2015 को ग्रीस के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने ग्रीस के निवर्तमान प्रधानमंत्री ‘एन्टोनिस समीरास’ का स्थान लिया.
विदित हो कि ग्रीस के चुनाव में वामपंथी नेता एलेक्सिस सिप्रास की पार्टी ‘सिरिज़ा’ को कुल 300 सदस्यीय संसद सीटों में से 199 सीटें हासिल हुई. सिप्रास की पार्टी को कुल 36.3 प्रतिशत वोट मिले और वह निवर्तमान प्रधानमंत्री एन्टोनिस समीरास की कंजरवेटिव पार्टी से 8.5 प्रतिशत वोटों से आगे थे. सीप्रास ने ग्रीस के डिपेन्डेन्ट पार्टी के साथ मिलकर साझा सरकार बनाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation