टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) बोर्ड में नव नियुक्त चेयरमैन आर. के. पचौरी को 12 फरवरी 2016 को पचौरी के स्थान पर अशोक चावला को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया. छात्रों के विरोध के चलते वह सात मार्च को टेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा नहीं लेंगे.
- सरकार से टेरी सोसाइटी को काफी मात्रा में धन आता है.
- कोष मुहैया करने वाली अपनी क्षमता के मुताबिक सरकार बोर्ड से इस मामले में जवाब तलब कर सकती है.
अशोक चावला के बारे में
- अशोक चावला को टेरी गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन अपाइंट किया गया है.
- काउंसिल ने नए डायरेक्टर जनरल अजय माथुर को काउंसिल का मेंबर बनाते हुए पचौरी के सारे कार्यकारी अधिकार उन्हें दे दिए हैं.
- कुछ दिनों पहले ही आरके पचौरी को टेरी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
- डॉक्टर आर के पचौरी जो 1982 से इंस्टीट्यूट के प्रिसिडेंट हैं.
- उन पर चल रहे कानूनी मामले को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल उनकी छुट्टियों की समीक्षा करेगी.
कॉन्वोकेशन में भी नहीं होंगे शामिल-
- पचौरी 7 मार्च को होने वाले यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में भी शामिल नही होगें.
- पचौरी का विरोध करने वाले स्टूडेंट्स में एमए, एमबीए, एमएससी और एमटेक कोर्स के स्टूडेंट शामिल हैं.
महिला टीचर्स ने की पचौरी के सस्पेंशन की मांग-
- सेक्सुअल हरेसमेंट के केस में फंसे टेरी के पूर्व चेयरमैन आरके पचौरी के खिलाफ महिला टीचर्स ने भी मोर्चा खोल दिया है.
- शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के बाहर महिला सदस्यों ने पचौरी के सस्पेंशन की मांग को लेकर प्रोटेस्ट भी किया.
- पचौरी पर फिर लगे सेक्सुअल हेरेसमेंट के आरोप
- आरोप लगाने वाली महिला साल 2003 में टेरी में शामिल हुई थी और उस वक्त पचौरी डायरेक्टर थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation