असम सरकार ने नई सड़क निर्माण योजना लोकप्रिय गोपीनाथ बारडोलोई कंक्रीड सड़क निर्माण योजना का आरंभ किया. मुख्य मंत्री तरुण गोगोई ने योजना का शिलान्यास असम के कामरुप जिले के मिर्जा में किया.
इस परियोजना की कुल लागत करीब 195 करोड़ रुपये होगी और इसके जरिए राज्य में 254 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. परियोजना के पहले चरण में कंक्रीट के ब्लॉक पेवमेंट को इंटरलॉक कर सड़कों की स्थिति में सुधार किया जाएगा. यह योजना असम के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation