आंध्र प्रदेश सरकार ने 24 अप्रैल 2015 को चित्तूर फायरिंग की जांच के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इस फायरिंग के दौरान 20 लोग सेशाचलम वन क्षेत्र में मारे गए थे.
एसआईटी का नेतृत्व आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी रविशंकर अय्यनार करेंगे.
एसआईटी इस सम्बन्ध में जांच पड़ताल करेगा कि रेड-सेंडर्स तस्कर विरोधी टास्क फोर्स कर्मियों द्वारा की गयी फायरिंग का कारण क्या था.
पृष्ठभूमि
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के सेशाचलम वन क्षेत्र में 7 अप्रैल 2015 को पुलिस के एक ऑपरेशन में 20 लोग मारे गए थे. राज्य पुलिस ने पीड़ित शशि कुमार की पत्नी, मुनियामल की शिकायत पर धारा 302 (हत्या) और धारा 364 (अपहरण तथा हत्या के प्रयास में अपहरण) के तहत अज्ञात टास्क फोर्स कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation