अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग सूची में विराट कोहली शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 4 फरवरी 2012 को एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग सूची जारी की, इसमें विराट कोहली को तीसरा स्थान दिया गया है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) द्वारा जारी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला प्रथम स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर इंग्लैण्ड के जोनाथन ट्रोट हैं. जबकि शेन वाटसन (छठे), कुमार संगकारा (सातवें), माइकल हसी (आठवें), माइकल क्लार्क (नौवें) और उमर अकमल दसवें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation