भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जुगल किशोर महापात्रा ने ओडिशा के मुख्य सचिव का पद 1 जुलाई 2013 को ग्रहण किया. जुगल किशोर महापात्रा ने बिजय कुमार पटनायक का स्थान लिया. बिजय कुमार पटनायक 30 जून 2013 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.
आईएएस अधिकारी जुगल किशोर महापात्रा से संबंधित मुख्य तथ्य
• जुगल किशोर महापात्रा वर्ष 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
• इस नियुक्ति से पूर्व वह राज्य के विकास आयुक्त के पद पर सेवा दे रहे थे.
विदित हो कि ओडिशा सरकार ने चार अन्य आईएएस अधिकारियो यूएन बेहरा, आई श्रीनिवासन, आदित्य प्रसाद पाधी और तारा दत्ता को भी प्रमुख सचिव का दर्जा दिया. यूएन बेहरा द्वारा गृह विभाग के साथ ही वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव का पदभार भी ग्रहण किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation