बीसीसीआई ने भारतीय प्रीमियम लीग (आईपीएल) 2014 के आयोजन स्थलों की घोषणा की. बीसीसीआई ने 12 मार्च 2014 को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश और भारत में 16 अप्रैल से 1 जून 2014 के बीच होगा. टूर्नामेंट तीन चरणों में होगा और इसका पहला चरण 16 से 30 अप्रैल 2014 तक संयुक्त अरब अमीरात में होगा.
टूर्नामेंट का दूसरा चरण 1 मई से 12 मई 2014 को बांग्लादेश में होगा. ऐसा तभी किया जाएगा जब भारत का केंद्रीय गृह मंत्रालय इसका आयोजन भारत में कराने की अनुमति नहीं देता है. फिलहाल बीसीसीआई भारत के उन शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन करने की इजाजत मांग रहा है जहां तब तक लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके होंगे.
टूर्नामेंट का तीसरा और आखिरी चरण भारत के सबी राज्यों में चुनाव खत्म हो जाने के बाद होगा. फैसले के मुताबिक, बीसीसीआई बोर्ड ने तय किया है कि लीग के बाकी बचे मैच और प्लेऑफ्स भारत में 13 मई से 1 जून 2014 के बीच कराए जाएंगे. इसके साथ यह फैसला भी कया गया है कि 16 मई 2014 को मतगणना के दिन कोई भी मैच नहीं होगा.
पृष्ठभूमि
7 अप्रैल से 12 मई 2014 तक देश में चुनाव और 16 मई 2014 को मतगणना कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले से टूर्नामेंट की तारीखें चुनाव की तारीख से टकरा रही थीं. इसकी वजह से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बोर्ड को स्पष्ट कर दिया था कि टूर्नामेंट के लिए चुनावी अवधि में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना संभव नहीं है.
• आईपीएल अध्यक्ष– रंजीब बिस्वल
• बीसीसीआई सचिव– संजय पटेल
• बीसीसीआई अध्यक्ष– एन श्रीनिवासन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation