आईसीसी ने 25 नवंबर 2015, बुधवार को अहम रणनीतिक बदलाव करते हुए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में चार महिला अंपायरों की नियुक्ति की घोषणा की.
इस घोषणा के बाद 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक बैंकोक, थाईलैंड में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार महिला अंपायर दिखाई देंगी. अगले वर्ष भारत की मेजबानी में 11 मार्च से तीन अप्रैल के बीच पुरुषों के विश्व कप के साथ होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए रिक्त दो स्थानों के लिए क्वालीफाइंग में प्रतिस्पर्धा होगी.
चार महिला अंपायरों के बारे में
- न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी कैथलीन क्रॉस का नाम महिला अंपायरों के पैनलमें सबसे पहले शामिल किया गया.
- आस्ट्रेलिया की क्लेयरे पोलोसाक सबसे कम उम्र की महिला अंपायर होंगी. मेटाडोर वन डे कप में बतौर थर्ड अंपायर वे एतिहासिक निर्णय देने के कारण चर्चित रहीं.
- इंग्लैंड की स्यू रेडफर्न 1995 से 1999 तक 15 वन डे मैच और छः टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और 1997 में आयोजित आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं.
- और वेस्टइंडीज की जैक्लीन विलियिम्स ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टी-20 वेस्टइंडीज की महिला टीम के पकिस्तान दौरे में खेला.
इन चार महिला अंपायरों के अलावा पुरुष अंपायरों में एलन हैगो और निजेल मॉरिसन भी फील्ड अंपायर के रूप में नियुक्त किए गए हैं, जबकि ग्रीम लैब्रूई मैच रेफरी होंगे. यह निर्णय खेल के सभी पहलुओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा सकारात्मक कदम है. महिला अंपायर इस टूर्नामेंट में इतिहास रचेंगी.
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कुल आठ देश हिस्सा लेंगे, जिनमें बांग्लादेश, चीन, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation