प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेलवे के ‘होटगी-कुडगी-गडग’ रूट (284 किलोमीटर) को दुगना करने को 15 सितंबर 2015 को मंजूरी दी. गुंटकल-पुणे-मुंबई एवं होस्पेट-हुबली-गोवा रेल रूटों के बीच होटगी-कुडगी-गडग रूट एकल लाईन रेल लिंक है. यह बंगलुरु और मुंबई शहरों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रेल लिंक है.
‘होटगी-कुडगी-गडग’ रूट को दुगना करने हेतु पूर्वानुमानित लागत 1618 करोड़ रुपए तथा पूर्णता लागत 2058 करोड़ रुपए आंकी गई है. होटगी-कुडगी (134 किलोमीटर) के बीच के फैलाव को दोगुना करने के लिए ग्राहक निधि मॉडल के तहत एनटीपीसी से 946 करोड़ रुपए (पूर्णता लागत) पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. 1107.58 करोड़ रुपए की शेष राशि का प्रबंध रेल मंत्रालय के सकल बजट या अतिरिक्त बजट संसाधन या दोनों के माध्यम से किया जाएगा.
विदित हो कि होटगी-कुडगी-गडग रूट के साथ कई स्टील संयंत्र, पॉवर संयंत्र, सीमेंट संयंत्र लगाए जा रहे हैं. इसे दोगुना करने के कार्य से अतिरिक्त ट्रेनों की आवाजाही के लिए आवश्यक लाईन क्षमता जुटाने तथा उद्योगों/पॉवर संयंत्रों से/को रेको की सुचारू आवाजाही होगी. इससे इस क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation