केंद्र सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल में नामित किया.
शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनका नामांकन 30 अक्टूबर 2015 से शुरु हो गया और अगले आदेश तक प्रभावी है.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का केंद्रीय निदेशक मंडल
- भारतीय रिजर्व बैंक के मामलें केंद्रीय निदेशक बोर्ड (सीबीडी) द्वारा संचालित होते हैं जो अपने सामान्य अधीक्षण और दिशा के लिए भी जिम्मेदार होते हैं.
- भारतीय रिजर्व बैंक के सीबीडी में 21 सदस्य हैं. इसमें गवर्नर, 4 उपगवर्नर और 2 वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होते हैं.
- 10 निदेशक भारत की अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण तत्वों का प्रतिनिधित्व करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं.
- 4 निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक के स्थानीय बोर्डों से होते हैं, जिनका मुख्यालय मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और नई दिल्ली में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation