आशीष कुमार एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय जिम्नास्ट बनने का गौरव प्राप्त किया. उन्होंने 16 नवंबर 2010 को 16वें एशियाई खेलों के लयबद्ध जिमनास्टिक्स में कांस्य पदक जीता. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद निवासी 19 वर्षीय आशीष का स्कोर 14.92 था, जबकि जिम्नास्टिक की इस स्पर्धा में 15.40 का समान स्कोर बनाने वाले चीन के चेंगलोंग झांग को स्वर्ण पदक और दक्षिण कोरिया के सू म्यून किम को रजत पदक प्राप्त हुआ.
विदित हो कि आशीष ने अक्टूबर 2010 में दिल्ली में आयोजित 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स में वाल्ट में रजत और फ्लोर स्पर्धा में कांस्य जीतकर इतिहास रचा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation