इंग्लैंड की परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी सेरको ने भारतीय बीपीओ कंपनी इंटेलनेट का 38.5 करोड़ पौंड (करीब 2772 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता 31 मई 2011 को किया. समझौते के तहत अधिग्रहण की कुल लागत 38.5 करोड़ पौंड होगी, जिसमें मौजूदा कर्ज की लागत और 5 करोड़ पौंड (करीब 360 करोड़ रुपये) का आकस्मिक नकदी भुगतान भी शामिल है.
सेरको के सीईओ क्रिस हेमैन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बीपीओ बाजार तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि कंपनियां अपनी सेवाओं में सुधार और लागत में कमी लाने के लिए नए रास्ते तलाश रही हैं. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2001 में टीसीएस और एचडीएफसी के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के तौर पर स्थापित इंटेलनेट के कारोबार में बहुलांश हिस्सेदारी वर्ष 2007 में ब्लैकस्टोन ग्रुप और बार्कलेज के पास चली गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation