इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने दिल संबंधित बीमारियों का इलाज किडनी से करने की अनोखी तकनीक विकसित की है. इस तकनीक में किडनी से दिमाग को संकेत पहुंचाने वाली नसों को सुन्न किया जाता है. यह तकनीक इस सिद्धांत पर काम करती है कि किडनी से दिल को संकेत पहुंचाने वाली नस को सुन्न करके हार्ट फेल होने और शरीर के आपात स्थिति में पहुंचने के लक्षणों को रोका जा सकता है. इस तकनीक का परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों के दल के प्रमुख डॉ. फ्रांसिस के अनुसार किडनी ही शरीर को आपात स्थिति में जाने का संकेत देती है. साथ ही यह शरीर में रक्त और पानी के स्तर को नापकर दिमाग तक इसकी सूचना भी पहुंचाती है. ज्ञातव्य हो कि अभी तक इस तकनीक का प्रयोग उच्च रक्त चाप के मरीजों का इलाज करने में किया जाता था.
इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस तकनीक का ईजाद किया. ब्रिटिश अखबार डेली मेल में यह शोध व आविष्कार जून 2011 के पहले सप्ताह में प्रकाशित किया गया. इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों के अनुसार दिल के दौरे का किडनी से भी संबंध होता है. किडनी शरीर के आपात स्थिति में आने का संकेत दिमाग को भेजती है. फिर दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ता है. इससे दिल पर जोर पड़ने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और दिल के दौरे के अलावा कई मामलों में हार्ट फेल तक हो जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation