इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया. ग्रीम स्वान ने यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न में 22 दिसंबर 2013 को की. इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2013 की एशेज टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से पराजित हो गया. इसके साथ ही वर्ष 2009 के बाद पहली बार एशेज कलश भी हार गया.
ग्रीम स्वान से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• ग्रीम स्वान ने 60 टेस्ट मैचों में 29.96 की औसत से 255 विकेट लिए.
• ग्रीम स्वान ने 79 एकदिवसीय मैच में 27.76 की औसत से 104 विकेट लिए.
• ग्रीम स्वान ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ चेन्नई में वर्ष 2008 में की.
• वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं.
• जिम लेकर के बाद मार्च 2010 में वह एक मैच में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैण्ड के पहले ऑफ स्पिनर बन गए.
• ग्रीम स्वान वर्ष 1998 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य थे.
• टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने पहले टेस्ट मैच में ही दो विकेट लेने वाले ग्रीम स्वान इंग्लैंड के रिचर्ड जॉनसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बनें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation