इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Limited) ने 6 मुद्राओं के कार्ड लांच करने के साथ ही प्रीपेड मुद्रा विनिमय कारोबार 16 अगस्त 2012 से प्रारंभ किया.
विदेश यात्रा पर जाने वाला व्यक्ति इस कार्ड को एकमुश्त भुगतान करके प्राप्त कर सकता है. विदेश में खरीदारी और एटीएम मशीनों से पैसे निकालने के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है. इंडसइंड बैंक का यह कार्ड अमेरिकी डॉलर, यूरो, स्टर्रि्लग पौंड, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, सिंगापुर डॉलर और सऊदी रियाल मुद्राओं के लिए उपलब्ध होगा. इस कार्ड के जरिए होने वाले भुगतान और बैलेंस की जानकारी के लिए उपभोक्ता मोबाइल फोन सहित विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं .
इंडसइंड बैंक लिमिटेड
इंडसइंड बैंक लिमिटेड मुंबई स्थित एक निजी बैंक है. इसकी स्थापन वर्ष 1994 में की गई थी. इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने 1 बिलियन रुपए की पूंजी से वर्ष 1994 में कॉरपोरेट तथा एसएमई को ऋण देने के साथ अपना परिचालन शुरू किया. इसकी कुल परिसंपत्ति लगभग 200 बिलियन रुपए है. दुबई और लंदन में विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय होने के साथ दुनिया भर में 335 बैंकों के साथ इसके पत्र-व्यवहार बैंकिंग संबंध भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation