इटली के रेस्त्रां खोज सेवा किबांडो का अधिग्रहण जोमाटो ने किया

Dec 22, 2014, 13:05 IST

19 दिसंबर 2014 को इटली के रेस्त्रां खोज सेवा किबांडो का अधिग्रहण ऑनलाइन रेत्रां खोज कंपनी जोमाटो ने कर लिया.

19 दिसंबर 2014 को इटली के रेस्त्रां खोज सेवा किबांडो का अधिग्रहण ऑनलाइन रेस्त्रां खोज कंपनी जोमाटो ने कर लिया. समझौते की शर्तों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि अधिग्रहण दिसंबर 2014 के अंत तक कर लिया जाएगा. नई संयुक्त इकाई अगले तीन महीनों में 30–40 लोगों का हो जाएगा और समय के साथ इटली परिचालन में 150– 200 लोगों के जुड़ने की उम्मीद है. जोमाटो 2017 तक इटली में 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश कर सकता है.

यह जोमाटो का पांचवा अधिग्रहण है. इससे पहले जोमाटो ने न्यूजीलैंड में मेनूमानिया, चेक रिपब्लिक में लंचटाइम, स्लोवाकिया में ओबेडोवाट और पोलैंड में गैस्ट्रोनोची का अधिग्रहण किया था.

जोमाटो की पहुंच 20 देशों में हैं. कंपनी का उद्देश्य अगले वर्ष और उसके बाद भी 15 और देशों में खुद को लांच करने का है. इस फर्म को प्रति माह 35 मिलियन विजिट मिल रहे हैं. जोमाटो के संस्थापक एवं सीईओ दीपिन्दर गोयल हैं.

इटली के विभिन्न शहरों में किबान्डो के 82000 रेस्त्रां हैं और अब दस– सदस्यों वाली टीम.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News