एफएमसीजी कंपनी इमामी ने बालीवुड अभिनेत्री मलायका अरोड़ा के साथ झंडू बाम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का अनुबंध किया. यह अनुबंध वर्ष 2012 तक के लिए है. अनुबंध के अंतर्गत टीवी विज्ञापन का प्रसारण दिसंबर 2010 के अंत तक होना है. एफएमसीजी (तत्काल खपत उपभोक्ता माल) कंपनी इमामी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है.
विदित हो कि मलायका अरोड़ा अरबाज खान द्वारा निर्मित फिल्म दबंग के मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए शीर्षक वाले गाने के कारण चर्चा में रही. सितंबर 2010 में इमामी ने अरबाज खान प्रोडक्शन को उनकी फिल्म के मैं झंडू बाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए गाने में कंपनी के झंडू ब्रांड का नाम प्रयोग करने से कॉपीराइट के उल्लंघन का हवाला देते हुए कानूनी नोटिस भेजा था. इसके बाद दोनों पक्षों ने विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया. इस गाने का प्रयोग झंडू बाम के प्रचार विज्ञापन में इस्तेमाल करना तय हुआ. दोनों पक्षों के मध्य विवाद को सुलझाने में विज्ञापन निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. मलायका जपाक डॉट कॉम और स्ट्रीक्स हेयर कलर के ब्रांडों का विज्ञापन भी कर रही हैं.
इमामी ने मुन्नी बदनाम हुई गाने का अधिकार भी टी. सिरीज से खरीद लिया. मलायका अरोड़ा के एंबेसडर नियुक्त होने के बाद भी क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, दिनेश कार्तिक और अमित मिश्रा भी झंडू बाम का प्रचार कर रहें थे. इमामी ने सितम्बर 2010 में बालीवुड अभिनेत्री बिपासा बासु को भी अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation