विज्ञानं पत्रिका ‘नेचर’ के शीर्ष 10 वैज्ञानिकों की वर्ष 2014 की सूची में इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन को शामिल किया गया. ‘नेचर’ ने वर्ष 2014 में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिसंबर 2014 में यह सूची जारी की.
नेचर पत्रिका के शीर्ष 10 की सूची में शामिल अन्य वैज्ञानिकों के नाम
• एंड्रिया ऑक्सोमाज़्ज़ो (Andrea Accomazzo)
• सुज़न्ने तोपलिअन (Suzanne Topalian)
• राधिका नागपाल (Radhika Nagpal)
• शेक हमर खान (Sheik Humarr Khan)
• डेविड स्पेर्गेल (David Spergel)
• मरयम मिरज़ाखानी (Maryam Mirzakhani)
• पेट फ्रट्स (Pete Frates)
• मसायो ताकाहाशी (Masayo Takahashi)
• सजोर्स स्चेरेस (Sjors Scheres)
इसरो के अध्यक्ष के रूप में के. राधाकृष्णन की उपलब्दियाँ
• जनवरी 2014 में भारतीय अंतरिक्ष संगठन ने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ शानदार सफलता हासिल की.
• भारत, मंगल ग्रह की कक्षा में अपने पहले प्रयास में ‘मंगलयान’ को भेजने वाला पहला एशियाई देश बना.
• सबसे भारी और सबसे ऊंची जीएसएलवी मार्क III का सफल प्रक्षेपण (लौन्चिंग) हुआ और मानव रहित चालक दल के मॉड्यूल के अंतरिक्ष में सफल प्रवेश एक प्रमुख उपलब्धि रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation