उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया तीन साल से अधिक के अंतराल के बाद युद्ध विभाजित परिवारों के पुनर्मिलन को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए. पुनर्मिलन उत्तर कोरिया के माउंट कुम्गांग रिसॉर्ट में 20-25 फ़रवरी 2014 को आयोजित किया जाना है. पुनर्मिलन कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद वर्ष 2000 में शुरू किया गया था लेकिन कार्यक्रम को वर्ष 2010 में उत्तर कोरिया के दक्षिण कोरियाई सीमा द्वीप पर गोलेबारी करने के बाद निलंबित कर दिया गया था.
दो शत्रुतापूर्ण पड़ोसियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में पुनर्मिलन को एक छोटे से कदम के रूप में माना जा रहा है. दोनों देश सितंबर 2013 में एक पुनर्मिलन करने के लिए सहमत हुए थे. हालांकि, प्योंगयांग ने दक्षिण से अपनी दुश्मनी का हवाला देते हुए निर्धारित शुरुआत से सिर्फ चार दिन पहले कार्यक्रम को रद्द कर दिया था.
चिंता का एक अन्य कारण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास है. उत्तर कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध किया और संयुक्त सैन्य अभ्यास होने पर दक्षिण कोरिया को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
वर्ष 1950-53 का कोरियाई युद्ध, लाखों कोरियाई लोगों की जुदाई का कारण बना था. युद्ध एक शांति संधि के बिना समाप्त हो गया था, उसके बाद से दोनों देशों में तकनीकी रूप से युद्ध हो रहा है. इसी प्रकार यहां टेलीफोन कॉल या पत्रों के प्रत्यक्ष आदान प्रदान पर पाबंदी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation