उत्तर कोरिया की नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (एनएडीए) ने 7 फरवरी 2016 को वांगयांगसांग–4 उपग्रह लॉन्च किया.
इस उपग्रह को उत्तरी प्योंगान प्रांत के कोलसन काउंटी स्थित सोहे स्पेस सेंटर से वांगयांगसांग रॉकेट के लिए लॉन्च किया गया था.
वांगयांगसांग–4 उपग्रह की विशेषताएं
• यह पृथ्वी की निगरानी करने वाला उपग्रह है और इसे नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट के लिए 2016 के 5वर्ष के कार्यक्रम के अनुसार लॉन्च किया गया था.
• यह देश के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और रक्षा क्षमता को बढ़ाना चाहता है.
• इसे पृथ्वी से 500 किमी की दूरी पर ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया था.
• इसका नाम वर्तमान नेता किम यांग उन के दिवंगत पिता किम यांग II के नाम पर रखा गया था.
टिप्पणी
संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका नीत पश्चिमी देशों की प्रमुख शक्तियों ने इस प्रक्षेपण की आलोचना की है.
7 फरवरी 2016 को एक आपातकालीन बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने भी उपग्रह के प्रक्षेपण को विकास के चरण में चल रही परमाणु शस्त्र ले जाने की क्षमताओं की वैधता का मिसाइल परीक्षण कहते हुए निंदा की है.
इससे पहले 6 जनवरी 2016 को उत्तर कोरिया ने परमाणु बम परीक्षण करने का दावा किया था. 2006 में पहली बार किए गए परमाणु परीक्षण के बाद यह तीसरा परमाणु परीक्षण था. इसकी वजह से उत्तर कोरिया पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation