उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वित्त वर्ष 2012-13 हेतु राज्य विधान सभा में बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2012-13 हेतु 1 जून, 2012 को पेश किए गए बजट की कुल धनराशि 200110. 61 लाख करोड़ रुपए है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लाख 94 हजार 847.28 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा 21 हजार 570.26 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे का बजट पेश किया.
उत्तर प्रदेश वित्त वर्ष 2012-13 हेतु पेश बजट के मुख्य बिंदु:
युवाओं के लिए 1100 करोड़ रुपये के बेरोजगारी भत्ते की घोषणा
छात्रों को टैब्लेट और लैपटॉप कंप्यूटर बांटने के लिए 2721.24 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
कन्या विद्या धन योजना के लिए भी 446.35 करोड़ रूपए आवंटित किए गए
राज्य में किसी भी नए कर का प्रावधान नहीं
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए 350 करोड़ रुपये
मुस्लिम बच्चियों के लिए 100 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य सेवाओ के लिए 7033.86 करोड़ रुपये
शिक्षा क्षेत्र के लिए 33263.39 करोड़ रुपये
किसानों को कर्ज माफी के लिए 500 करोड़ रुपये
सड़क, ऊर्जा आदि से संबंधित अवसंरचना हेतु 23,591.72 करोड़ रुपये
कृषि संबंधित कार्यों के लिए 5,432.37 करोड़ रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation