उत्तर प्रदेश (यूपी) मंत्रिमंडल ने 4 अगस्त 2015 को उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2015 को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान संशोधन को मंजूरी दी गई.
उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2015 के तहत उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कर दिया गया.
विदित हो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान देने के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया.
मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय के नए परिसर में कलाम और अन्य प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की स्मृति में एक स्मारक और केंद्रीय पुस्तकालय बनाने का फैसला भी किया.
इससे पहले मायावती के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान वर्ष 2010 में, उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय को गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) और महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय (एमटीयू) में विभाजित किया गया था.
उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8 मई 2000 में स्थापित हुआ था. यह एशिया में सबसे बड़ा तकनीकी विश्वविद्यालय है, जिसके अंतर्गत 500 विद्यालय आते हैं. यह लखनऊ में आईईटी परिसर, सीतापुर मार्ग पर स्थित है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation