उत्तरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया दोनों देशों की सीमा पर स्थित केसोंग बिजनेस पार्क में कामकाज बहाल करने के लिए 7 जुलाई 2013 को सहमत हो गए. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर चली 15 घंटे की लंबी बातचीत के बाद सहमति बनी. यह वार्ता 6 जुलाई 2013 को शुरू हुई और 7 जुलाई 2013 तक चली. इस औद्योगिक क्षेत्र में अप्रैल 2013 माह में अत्यधिक तनावपूर्ण स्थिति के बीच कामकाज रूक गया था.
विषयवार सहमति
• दोनों पक्षों में यह सहमति हुई है कि 10 जुलाई 2013 से दक्षिण कोरियाई उद्योगपति केसोंग बिजनेस पार्क में जा सकेंगे जो पिछले 3 महीनों से बंद पड़ा है.
• दक्षिण कोरियाई उद्योगपतियों द्वारा केसोंग बिजनेस पार्क में जाकर यह देखा जाना है कि मिलों-फैक्टरियों की मशीनें किस दशा में हैं.
• दक्षिण कोरियाई उद्योगपतियों यहां पर बचा हुआ कच्चा माल और तैयार उत्पाद भी यहां से ले जाया जाना है. इस मकसद से दक्षिण कोरिया के ट्रकों और कर्मचारियों द्वारा यहां बेरोकटोक जाया जाना है.
• दोनों देशों के प्रतिनिधि द्वारा 10 जुलाई 2013 को केसोंग में ही मुलाकात की जानी है और इस बात पर विचार किया जाना है कि किन शर्तों पर इस संयुक्त समुच्चय में उत्पादन फिर से आरंभ किया जा सकता है.
विदित हो कि इससे पहले दक्षिणी कोरिया और उत्तरी कोरिया में मंत्री स्तर पर वार्ता 12 और 13 जून 2013 को सियोल में होने वाली थी लेकिन दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति नहीं बन पाई थी कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों में किन-किन लोगों को शामिल किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation